उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। बताते चले कि विगत 10 फ़रवरी 2021 को ग्राम चौकीदार श्री बच्चूलाल पुत्र चतुरी निवासी ग्राम राजेपुर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव ने थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि जान मोहम्मद पुत्र स्व0 लाल मोहम्मद निवासी बुद्धीलाल मजरा राजेपुर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव के खेत के चारों तरफ कटीलें तार बंथे थे, जिनमें जान मोहम्मद द्वारा बिजली प्रवाहित की गई थी। जिससे करंट लगने से दो गायों की मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर मृत गायों का पीएम कराते हुए नियमानुसार दफनाया गया तथा थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 133/21 धारा 429 भा0दं0वि0 व 3/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम जान मोहम्मद उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment