Translate

Tuesday, June 12, 2018

नगर पंचायत काँट के समस्त सभासद गणों ने जिला अधिकारी को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र

शाहजहाँपुर ।। नगर पंचायत काँट के समस्त सभासद गणों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया।नगर पंचायत कांठ में तैनात अधिशासी अधिकारी विकास महानंद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में मनमानी कमीशन खोरी घोर लापरवाही के चलते नगर पंचायत कांठ में कुल वार्ड 15 हैं जिसमें अधिकांश मोहल्ला की सड़कें एवं पुलिया क्षतिग्रस्त है वही ज्यादातर वार्डों में 237 लाइट लगभग 4 माह से खराब पड़ी है साथ ही सभी लाइटें नकली कंपनी की होती हैं अब हम नकली एलइडी लाइटिंग भारतीय मानक संस्था आईएसआई से प्रमाणित भी नहीं होती हैं जिनका होलोग्राम नाम कंपनी का होता है जो कंपनी के समय अवैध के रुप ही खराब हो जाती हैं जिन्हें भ्रष्ट अधिकारी अधिशासी अभियंता विकास आनंद द्वारा भारी कमीशन लेकर पर बाजार रेट से दुगने दाम पर उक्त फर्म से निकली LED लाइट क्रय की जाती हैं एल्बम इंडिया मार्का हैंडपंप बड़ी मात्रा में समस्त मोहल्लों में खराब पड़े हैं गर्मी का मौसम होने के कारण आम जनता को पानी की समस्या का अत्यंत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यदि कोई प्रार्थी पानी की समस्या को लेकर कार्यालय पहुंचता है तो अधिशासी अधिकारी उसे डांट, धमका कर भगा देते हैं और कहते हैं कि हम तुम्हारे पानी की समस्या के लिए यहां नहीं आए हैं मेरी शिकायत जिलाधिकारी से करो जाकर देखो मेरा क्या कर लेंगे जिस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है उनके द्वारा जनता के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है नगर पंचायत कार्ड द्वारा पूर्वजों की तरह हर वर्ष नाला सफाई की निविदाएं निकाली जाती थे परंतु इस वर्ष निविदाएं न निकालकर तथा अधिशासी अधिकारी विकास आनंद द्वारा अपने मन अनुसार ग्राम पंचायत कांठ में कार्यरत सफाई कर्मियों द्वारा नाला सफाई कार्य कराया जा रहा है जिसमें समस्त वार्डों की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है जिसका अधिशासी अधिकारी विकास आनंद द्वारा 259 प्रतिशत मधुर के दर से 20 लेबर का घोटाला कर भुगतान नगर पंचायत कार्ड निकाल रहा है जिससे नगर पंचायत कार्ड राजेश सुहानी हो रही है अब से हम साथी अधिकारी गांव में आने वह अपनी जेब गर्म करने में लगे रहते हैं नगर पंचायत गांव के समस्त सभासदों द्वारा अपने अपने वार्डो की समस्याओं के लिए अधिशासी अधिकारी विकास आनंद को कई बार मौखिक व लिखित अवगत कराया गया मगर साथी अधिकारी अपने मन के अलावा कोई भी जनहित कार्य नहीं करना चाहते हैं वह सिर्फ मोटा कमीशन लेने के चक्कर में लगे रहते हैं वह शासन द्वारा चलाई जा रही आवास एवं शौचालय जैसी तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे जनता ने सरकार व प्रशासन को भी काफी रोष व्यप्त है ज्ञापन कर्ता में
आफताब रामनिवास रीना देवी रफी शाकिर चेतन ममता आज सभासद गढ़ उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: