Translate

Tuesday, June 12, 2018

हैंडपम्प तो बहोत दिखाई देंगे पर पीने को पानी नही मिलेगा

ग्राम सभा सगुनी में सालो से बन्द पड़ा हैंडपंप

रायबरेली। जनपद के ग्राम सभा सगुनी के अवसेरी खेड़ा गांव मे सालों से बन्द पड़ा हैंडपंप अभी तक नहीं हो पा रही है हैंडपम्प  की मरम्मत और  पीने के पानी से महरूम रहते है गांव वासी गांववासियों ने कई बार गांव के ग्राम प्रधान से कहा भी लेकिन इन प्रधानों पर इनका समस्या का कोई असर नही होता है।

रायबरेली खीरो से सतीश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: