कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । थाना स्थानीय पर मु० स० 22/2018 धारा 392 भादवि सुनील यादव द्वारा मोटरसाइकिल सवार up 78 Bu 2009 के विरुद पंजीकृत कराया था जिसकी विवेचना एस एच ओ अर्मापुर को दी गई थी जिसमे छानबीन के दौरान लूट की घटना को गलत पाया गया और जांच करने पर पता चला कि किशन लाल गुप्ता जो पनकी नहर थाना अर्मापुर के अंतर्गत काफी समय से पिलास्टिक बोड पे इस्टिकर लगाकर जुआ खिलाता थी उसी जुए में सुनील यादव 4200 रुपये हार गया था और घर वालो के डर से उसने अपने साथ 7000 रुपये मोटरसाइकिल द्वारा लुटे जाने की सूचना थाना अर्मापुर में की थी छानबीन के बाद एस एच ओ अर्मापुर ने बताया यह सारी घटना जुए की थी जिसमे किशन लाल गुप्ता को पुलिस द्वारा उनके मकान से up 78 Bu 2009 हेंक बाइक के साथ पकड़ लाई है
Translate
Monday, June 11, 2018
शातिर बदमाश धरा गया भेजा जेल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment