Translate

Monday, June 11, 2018

बाइक पर आए बसपा नेता ने दिन दहाड़े घर के बाहर खड़े बैंक मैनेजर को गोली मारी

फिरोजाबाद।। जनपद में बाइक पर आए बसपा नेता ने दिन दहाड़े घर के बाहर खड़े बैंक मैनेजर को गोली मार दी और भाग निकला। गोलीकांड की खबर लगते ही शहर में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में परिजन घायल को लेकर ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां से आगरा रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर एसएसपी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और बस्ती वालों से जानकारी ली। थोड़ी देर बाद नगर विधायक भी पहुंच गए। मोहल्ला कम्बुआन निवासी अंकित चतुर्वेदी (28) पुत्र रवीशचन्द्र चतुर्वेदी सिरसागंज के पैंगू की ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के मैनेजर हैं। वह रविवार की दोपहर करीब एक बजे अपने भाई भोला चतुर्वेदी के साथ घर के बाहर दुकानदार कुलदीप चतुर्वेदी से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान बाइक लेकर वहां पहुंचे मोहल्ला दुली निवासी बसपा नेता लोकेश पिप्पल ने अंकित पर फायर कर दिया। पीठ में गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़े। यह देखकर भाई भोला ने शोर मचाया।दिन-दहाड़े गोली चलने की आवाज और शोर सुन परिजन और पड़ोसी गली में आ गए। उन्हें लहूलुहान अवस्था में पड़ा देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही सीओ सिटी अरुण कुमार, इंस्पेक्टर प्रवींद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद एसएसपी राहुल यादुवेंदु भी मौके पर पहुंचे और दुकानदार कुलदीप चतुर्वेदी सहित आस-पास के दुकानदारों से घटना के बारे में जानकारी ली। उनका कहना था कि लोकेश पिप्पल ने ही गोली मारी है। उसके बाद एसएसपी आरोपित के घर पहुंचे और उसकी भाभी से पूछताछ की। देर शाम तक बैंक मैनेजर के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। एसएसपी का कहना है कि बसपा नेता लोकेश पिप्पल द्वारा गोली मारे जाने की जानकारी आई है, मगर वजह साफ नहीं हो पाई है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल की स्थिति आगरा में बेहतर बताई जा रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: