Translate

Thursday, March 15, 2018

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह आतिशबाजी मिष्ठान बांटकर ढोल की थाप पर जीत का उत्सव मनाया

आगरा।। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा की जीत आगरा फतेहाबाद रोड से ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते हुए समाजवादी पार्टी नेतृत्व छावनी विधानसभा से चुनाव लड़ी ममता टपलू, श्याम भोजवानी, अमीर सिंह फौजदार, पप्पू यादव , सपा नअनीश खान देवेंद्र राठौर सुनील राठौर पार्षद, के साथ खुशी में झूमते सैकड़ों कार्यकर्ता जिला  समाजवादी पार्टी कार्यालय फतेहाबाद रोड पर पहुंचकर खूब आतिशबाजी एवं मिष्ठान बांटकर उपचुनाव लोकसभा में हुई हजारों की जीत से उत्साह में नजर आए वह खूब नारे लगाए अभी तो यह आगाज है असली अंजाम 2019 लोकसभा में दिखाई देगा जब महा गठबंधन पूरा सफाया विरोधियों का कर देगा मुख्य रूप से विशाल मुन्ना सर  रामसेवकसेठ, मुन्ना भाई, राजेश सविता, हेमंत सविता, राजा ,सपन दुबे, प्रेम सिंह हाफिज, राजीव, बबलू, विक्की, आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: