Translate

Thursday, March 15, 2018

आखिर क्यों नही सुधरने का नाम ले रहे रायबरेली जिले के थानेदार

पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशो को भी कर रहे है दर किनार

रायबरेली। एसपी शिव हरी मीणा के लाख प्रयासों के बाद भी जिले के कुछ थानेदार सुधरने को तैयार नहीं है कहीं दुराचार जैसे मामले को तो कहीं गोली कांड जैसे मामले को पुलिस बचाने का प्रयास करती है अभी हाल में ही हरचंदपुर थाना क्षेत्र में एक मनबुद्ध लड़की के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया जिसमें पुलिस की लापरवाही सामने आई हुई और एसपी की फटकार के बाद मुकदमा दर्ज किया गया तो वही दूसरा मामला थाना भदोखर क्षेत्र के सुरजूपुर मजरे भनवा गांव का है जहां बारात से वापस आ रहे पीताम्बर नामक युवक को गोली मारी जाती है जिसके हाथ मे गोली लग जाती और उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया जाता है लेकिन भदोखर की काबिल पुलिस अभी तक गोली मारने वालों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाई है जिसके खिलाफ  थाना क्षेत्र के लोगों के साथ घायल की पत्नी राजकली ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बुधवार को लापरवाह थानेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है,दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि 10 मार्च को पीताम्बर बरात से लौट रहा था कि पहले से घात लगाये  कुछ बाइक सवार लोगो ने गोली मार दी थी आरोप है कि नामजद करने के बावजूद पुलिस आरोपी को नही पकड़ रही है,पीडिता पत्नी ने एसपी से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: