फ़िरोज़ाबाद ।।जनपद के मोहल्ला सत्य नगर टापा कला बगीची पर वार्ड नम्बर 17 से पार्षद प्रत्यासी रहे डॉक्टर श्यामवीर सिंह व नरेश कुमार उर्फ़ तोताराम पार्षद वार्ड नम्बर 8, व सुबोध दिबाकर पार्षद वार्ड नम्बर 20, तथा रौशन गौतम साथ ही वार्ड नम्बर 10 के पार्षद सोबरन सिंह दिवाकर द्वारा गरीब असहाय विकलांगो को कंबल वितरण किये गए । साथ मैं देवराज,सन्तसिंह, तुलाराम,राजू बाल्मीकि, रामवकिल मुनीम जी आदि क्षेत्रिय निवासीगढ़ मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment