Translate

Wednesday, March 14, 2018

100 प्रतिशति ग्राहकों को क्लेम दिलाने वाली LIC के दाबे खोखले हो रहे हैं साबित

मृत्यु होने बाद क्लेम देने के लिए परिवारीजानो किया जाता हे परेशान।
    

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया वर्ष 2013 में बंटी राठौर पुत्र श्री बच्चू सिंह राठौर निवासी गढ़ाई पूरा विल्ला नगर ग्वालियर मध्य प्रदेश ने LIC एजेंट प्रेम सिंह राठौर पुत्र किताब सिंह राठौर निवासी जरौली कला राजा का ताल फ़िरोज़ाबाद से एक मनी बैक पालिसी कराई थी जिसकी प्रत्येक छिमाही क़िस्त एजेंट के दवरा जमा कराई जाती रही बर्ष 2016 व् 2017 की किसी कारणवस् चार क़िस्त रुक गयी जिसको लेकर एजेंट प्रेम सिंह ने बंटी राठौर को फ़ोन करके बताया की तुम्हरी पालिसी खत्म हो जाएगी  तुरंत 15000 रुपये जमा कराओ इतना सुन बंटी ने कर्ज पर रुपये लेकर दिनांक 25 02 2017 को प्रेम सिंह को LIC में जमा कराने के लिए दिए मगर प्रेम सिंह ने पैसे जमा न करके अपने खर्चे में ले लिए जब दिनाक 25 -0 5 -2017 को बंटी के एक्सीडेंट हो गया जिसकी सुचना बंटी की पत्नी ज्योति राठौर ने अपने पति के एक्सीडेंट की खबर प्रेम सिंह को दी तो ज्योती से कह दिया की तुम्हे कोई लाभ नहीं मिल पायेगा क्योकि तुम्हारी क़िस्त जमा  नहीं हुयी हैं  जब ज्योती ने पुलिस की धमकी दी तो प्रेम सिंह ने 30 -05 -2017 को LIC में चारो किस्तों का करीब 15000 रुपये जमा करा दी । जब बंटी की दिनाक 17 -06 2017 को मृत्यु हो गयी उसके बाद ज्योती ने फ़िरोज़ाबाद आकर LIC में सम्पर्क किया तो अधिकारीयों का कहना हे की जब एक्सीडेंट हुआ था तब पालिसी लेप्स थी चारो किस्तों का पैसा  दिनांक  30 -05 -2017को जमा कराया गया हे इसलिए इन्हे कोई भी एक्सीडेंटल क्लैम नहीं मिलेगा। मृतक की पत्नी ज्योती का कहना हे की मेरे छोटे छोटे तीन बच्चे हैं उन्हें में कैसे पालूंगी मुझे LIC का ही भरोसा था पर LIC के अधिकारी भी मेरी कोई सुनबाई नहीं कर रहे हैं और नहीं फ्रॉड एजेंट मुझे 5 महीने से परेशान कर रहे हैं मगर मुझे मेरा पति का क्लैम नाही सही मुझे जो मेरा पैसा जमा हे उतना तो दो मगर कोई मेरी सुनने बाला नहीं है और एजेंट प्रेम सिंह मुझे अपनी पत्नी बनाकर रखना चाहता हे और कहता हे की तू ग्वालियर से फ़िरोज़ाबाद में आजा यही तुझे कमरा दिला दूंगा जब मेने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो मुझे LIC से लाभ न दिलाने की धमकी दी हे।  ज्योती ने फ्रॉड एजेंट प्रेम सिंह राठौर के खिलाफ थाना टूण्डला में तहरीर दी है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: