कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र कानपुर । बिठूर थाना क्षेत्र के मन्धना चौकी अन्तर्गत बगदौधी बागर के दुबे के मकान मे बतौर किराए से रह रहे 62 वर्षीय धनराज सिंह ने टीन के पाइप मे फंसरी लगा अपनी इह लीला समाप्त करली। उनके साथ उनकी पत्नी सन्तोष देवी घटना के समय पडोस मे गयी थी तो लडका करण कल्याणपुर अपने काम पर गया था। दोनो जब लौटकर आए तो अवाक रह गए उनका रोना सुन पडोसी मदद के लिए पहुच गए पर हालात देख सभी को दुःख हुवा बाद किसी ने पुलिस को सूचना देदी ।बताते है कि काफी समय से दवा पर श्री सिंह जीवित थे। वैसे मूल निवासी पेराजोर अकबरपुर के थे पुलिस शव अपने कब्जे मे ले कानूनी कार्यवाही की।
Translate
Friday, March 16, 2018
62 वर्षीय उधेड़ ने की आत्महत्या
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment