कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। ग्राम सभा पचोर मंधना कानपूर नगर में वृन्दावन से पधारे डॉ संजय कृष्ण सलिल जी महाराज ने श्री मद भागवत कथा के तृतीय दिवस प्रवचन में कहा कि हमारे सभी ग्रन्थ पुराण एवं वेद यही बताते है कि हम सभी को उपासना करनी चाहिए हमारे जो इष्ट है जिनकी हम उपासना पूजा पाठ ध्यान करते है। ये सभी साधन उसके अंग है उपासना का सीधा अर्थ है आगे बढ़ना हर परिस्थिति की और बढ़ना वासना से उपासना की ओर जाना आगे सलिल जी महाराज ने बताया जब साधक सत्कर्म की और अग्रसर होता है तो अनेक विघ्न आते है जो हमे विचलित करती है । ऐसे समय में हमारे प्रभु हमारी सहायता के लिए संत गुरु के रूप में आ कर हमें परिस्थिति से झूझने का मार्गदिखाते है हमे धकेल कर ठाकुर जी के चरणों तक पंहुचा देते है । आज की कथा में महाभारत के भीष्म कथा का मार्मिक वर्णन कर बक्ताओ को भाव विभोर कर अश्रुधारा से ओत प्रोत कर दिया ।
इस मौके पर आस पास गांव के हजारो लोग के बीच आयोजक श्री रामराज शुक्ल, श्री ओम प्रकाश शुक्ल ,श्री विनोद कुमारशुक्ल , विकास , आशुतोष, दुर्गेश शिवम् अंशु आशीष भोला व् ग्राम प्रधान श्री पीयूष मिश्रा सहित श्री ह्रदय नारायण मिश्र श्री मनोज शुक्ला, केशव मिश्र रितेश तिवारी , राम अवतार चौरसिया डब्लू गुप्ता मौजूद रहे।
Translate
Friday, March 16, 2018
उपासना ही ईश्वर प्राप्ती का सुगम रास्ता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment