एसएसआई के नेतृत्व में हटवाया गया अतिक्रमण
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । लालगंज नगर मे रोजाना लग रहे जाम के मद्दे नजर एसएसआई शिवशंकर गुप्ता के नेतृत्व मे पुलिस बल ने कस्बे की पटरियो पर से अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि लालगंज नगर मे तहसील से लेकर करूणा बाजार चैराहा,वीरा पासी तिराहा,बाई पास,गांधी चैराहा व सेमरपहा तक आये दिन जाम की स्थित बनी रहती थी। वास्तव मे लालगंज कस्बे की सडको की पटरियो पर अधिकतर दुकानदारो ने कब्जा कर लिया है,जिससे वाहनों के आने जाने मे भारी परेसानी पैदा होती है,जिससे आये दिन जाम की स्थित बन जाती है। जाम के मद्दे नजर गुरूवार को एसएसआई लालगंज ने पुलिस फोर्स लेकर गांधी चैराहा,बाई पास रोड व करूणा बाजार चैराहे के आसपास जहां अतिक्रमण हटवाया है वहीं अतिक्रमण करने वालो को ये भी पुलिस के द्वारा चेतावनी दी गयी है कि स्वयं से अतिक्रमण हटा ले अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। वास्तव मे अगर कस्बे की सडको के किनारे से अतिक्रमण हट जाये तो जाम की स्थित मे भारी सुधार हो सकता है।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । लालगंज नगर मे रोजाना लग रहे जाम के मद्दे नजर एसएसआई शिवशंकर गुप्ता के नेतृत्व मे पुलिस बल ने कस्बे की पटरियो पर से अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि लालगंज नगर मे तहसील से लेकर करूणा बाजार चैराहा,वीरा पासी तिराहा,बाई पास,गांधी चैराहा व सेमरपहा तक आये दिन जाम की स्थित बनी रहती थी। वास्तव मे लालगंज कस्बे की सडको की पटरियो पर अधिकतर दुकानदारो ने कब्जा कर लिया है,जिससे वाहनों के आने जाने मे भारी परेसानी पैदा होती है,जिससे आये दिन जाम की स्थित बन जाती है। जाम के मद्दे नजर गुरूवार को एसएसआई लालगंज ने पुलिस फोर्स लेकर गांधी चैराहा,बाई पास रोड व करूणा बाजार चैराहे के आसपास जहां अतिक्रमण हटवाया है वहीं अतिक्रमण करने वालो को ये भी पुलिस के द्वारा चेतावनी दी गयी है कि स्वयं से अतिक्रमण हटा ले अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। वास्तव मे अगर कस्बे की सडको के किनारे से अतिक्रमण हट जाये तो जाम की स्थित मे भारी सुधार हो सकता है।
No comments:
Post a Comment