Translate

Tuesday, January 16, 2018

पुलिस ने लगभग 52 शरापियो की धड़पकड़ की

फ़िरोज़ाबाद।। थाना उत्तर पुलिस ने शराबियो के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही बताते चले थाना उत्तर पुलिस ने लगभग 52 शरापियो की धड़पकड़ की वही शराबियो में हड़कंप मच गया।थाना उत्तर के प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी व उप निरीक्षक प्रदीप चतुर्वेदी कौशल किसोर ने अभियान चला कर  बड़ी कार्यवाही की वही थाना प्रभारी उत्तर लोकेश भाटी ने कार्यवाही कर  चेतावनी दी कि आगे से सार्वजनिक स्थलों पर मदिरा ना पिये बही सभी को थाने से ही मुचलके पर चेतावनी देकर सभी लोगो को छोड़ दिया गया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: