Translate

Thursday, January 18, 2018

सीसी टीवी की निगरानी में होगी परीक्षाएं

बिलारी,मुरादाबाद।। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी ने कहा कि बोर्ड परिक्षाये सीसी टीवी की निगरानी में कराई जायेगी ।उन्होंने कहा कि संवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर स्पेशल टास्क फोर्स रहेगी ।केन्द्रो का चयन एसङीएम द्वारा किया जाना है पहले जिले में 178 परीक्षा केन्द्र थे जो घटाकर 170 किये गये हैं इस वर्ष 126 परीक्षा केन्द्र है ।

राघवेंद्र सक्सेना "वीनू" की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: