शाहजहाँपुर।युवा सर्व कल्याण समिति की ओर से जनपद के निगोही रोड पर स्थित गुरुग्राम आश्रम (गुरुगवाँ) में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इससे पूर्व गुरुगवा में चिकित्सा जागरूकता को लेकर सदस्य अमन रस्तोगी व अंशुमन गुप्ता ने घर घर जाकर अभियान चलाया जिसके उपरांत रोगियों का सफल परीक्षण हुआ जिसमे नेत्र परिक्षण डॉ आदित्य प्रकाश आर्या ने किया ,दन्त परीक्षण डॉ विनीत कौशल, महिला रोग डॉ सुफिया, फिजिशियन डॉ पंकज अग्निहोत्री आदि ने लगभग 377 रोगियों का निःशुल्क परीक्षण कर दवा वितरित की व जटिल रोगियों को जिला अस्पताल के लिए निश्चित दिनाक पर आने का सुझाव दिया,सचिव राबिन गुप्ता व सदस्य प्रियांशु गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में हुए कार्यक्रम का संयोजन कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा व सदस्य तापस गुप्ता ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता रूपक श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने संयुक्त रूप से की संरक्षण गुरुग्राम आश्रम के मुखिया श्री गिरीश हरिदास जी व डॉ पंकज अग्निहोत्री ने किया, इस अवसर पर फार्मासिस्ट अनूप कुमार, फार्मासिस्ट शमशुद्दीन, फार्मासिस्ट हरिओम सिंह, स्टाफ़ नर्स अंशु सिंह,सदस्य अमित वर्मा अधिवक्ता मुकेश श्रीवास्तव, योगगुरु राकेश श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव ,निशांत श्रीवास्तव, पुष्पक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment