Translate

Saturday, January 13, 2018

यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर होगी सीसीटीवी कैमरे की नजर-एसडीएम स्वाति शुक्ला

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी। उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया।इस बार यू0पी0 बोर्ड परीक्षाओं पर होगी सीसी टीवी कैमरों की नजर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार परिक्षा केन्द्रों पर सीसी टीवी कैमरें व कम्प्यूटर की उपलब्धता अनिवार्य की गई है । जिसकेे चलते क्षेत्र के पीडी भारती इंटर कॉलेज जेपी इंटर कॉलेज स्वामी राम आश्रम इंटर कॉलेज कृष्णा इंटर कॉलेज अमीन नगर जहीर हसन अल्पसंख्यक इण्टर कालेज सहित दर्जनों विद्यालय में सभी कक्षों मे सीसी टीवी कैमरें लग गए हैं।इस बार हाई स्कूल व इण्टर के परीक्षार्थी सीसी टीवी कैमरों की निगरानी में देंगे परीक्षा। विद्यालय के प्रधानाचार्य वी के गुप्ता ने बताया की परिक्षा केन्द्र की धारण क्षमता अनुसार परीक्षार्थियों के बैठने हेतु फर्नीचर व लिण्टरड कक्षा कक्ष सीसी टीवी कैमरों से लैस हैं। तथा कैमरों के संचालन हेतु जनरेटर की व्यवस्था की गई है । इस बार बोर्ड के निर्देशानुसार सभी पेपर सीसी टीवी कैमरों की निगरानी में होंगे । उन्होनें बताया कि उनका विद्यालय सन 2009 से लगातार परीक्षा केन्द्र बनता आ रहा है । जिसमें आज तक परीक्षा सम्बन्धी कोई अव्यवस्था नहीं रही है । इस बार भी पूर्व की भांति ही पूरी सख्ती के साथ केन्द्र पर परिक्षा कराई जाएगी । किसी कारणवश जो विद्यालय इस बार परिक्षा केन्द्र नहीं बनाये गये हैं । उनके संचालक अन्य परिक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं की गलत जानकारी देकर अधिकारियों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।जबकि छ: फरवरी से परिक्षाऐं प्रारम्भ होनी है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: