शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में शहर के एम सी.इ. कान्वेंट में काव्य संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जहाँ शहर के युवा कवियों ने समां बांधा कवि हरीओम शुक्ल ‘ओमी’ ने सुनाया “जब तक स्वामी जी की शिक्षा से सबको प्यार न होगा, भारतीयता का तब तक उद्धार न होगा” कवि पियूष शर्मा ने सुनाया “उठ गयी महफ़िल दिया जलता रहा,यह तमाशा रात भर चलता रहा” कवि विकास शर्मा ‘पारस’ ने कहा “हाल बुरा था अपना ऐसा कदम-कदम पे ठोकर थी, आग लगी थी मेरे घर को सावन की बरसात में” कवि विकास सोनी ‘ऋतुराज’ ने सुनाया “हकीक़त और ही कुछ थी बताया कुछ गया तुमको, मेरी इतनी गुज़ारिश है कि मुझसे बात कर लेना” कवि इशरत ‘सगीर’ “ ने “सुनाया “जितने गरीब थे वो आलव से जा लगे, सर्दी बढ़ी अमीर भी कम्बल में आ गये” अंत में कवि ठाकुर कौशल सिंह ने सुनाया “हाथ मत फैला किसी के सामने तू, फर्क क्या है मांगने और ख़ुदकुशी में” कवियों की इन कविताओ से पूरा सदन तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा कविता पाठ के उपरांत कवियों का सम्मान हुआ जिसमे कवि हरिओम शुक्ल ‘ओमी’ को उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी व सदस्य राहुल रस्तोगी, कवि पीयूष शर्मा को कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा व सदस्य गोपल अग्रवाल, कवि विकास शर्मा “ पारस” को सचिव राबिन गुप्ता व सदस्य प्रकुल सिंह मंगल, कवि विकास सोनी ‘ऋतुराज’ को ज़िलामहासचिव विकास वर्मा व सदस्य वरुण शुक्ल, कवि इशरत सगीर “ को प्रबंध प्रभारी केशव गुप्ता व सदस्य प्रांजल मिश्रा, कवि ठाकुर कौशल सिंह को सदस्य विकास सिंह व सदस्य पंकज रस्तोगी आदि ने प्रमाणपत्र व माला पह्नाकर सम्मानित किया गया समिति में रहकर अच्छा काम करने के लिए कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, सचिव राबिन गुप्ता, ज़िलामहासचिव विकास वर्मा, सदस्य प्रकुल सिंह ‘मंगल’, सदस्य निर्विकल्प दिवेदी ‘अर्पित’ को अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी, सदस्य अमन रस्तोगी, पंकज रस्तोगी में प्रमाणपत्र व माला पह्नाकर सम्मानित किया सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष रुपक श्रीवास्तव ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने की आभार सदस्य कुलदीप कनौजिया ने दिया, आयोजन ज़िलामहासचिव विकास वर्मा व एम सी इ. कान्वेंट के प्रंधक श्री विनीत गुप्ता ने किया समिति के कार्यक्रम का समापन बाबा बनखंडी नाथ मंदिर के बाहर चाय बिस्कुट आदि बाट कर हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्य मनीष वर्मा, रमेश वर्मा अभिषेक समेत सभी अद्रश्य सदस्यों का सहयोग रहा|
आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment