आगरा । इजराइल के प्रधानमंत्री ताज का करेंगे कल दीदार,इजराइल के पीएम के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम पहुंचेंगे आगरा, खेरिया हवाई अड्डे पर स्पेशल एयरक्राफ्ट से पहुंचेंगे इजराइल के पीएम,होटेल ओबराय में ठहरेंगे इजराइल के पीएम,होटल से ताज का दीदार करने पहुंचेंगे ,ताज दीदार के वाद होटल ओबराय में होगा सीएम के साथ लंच, लंच के वाद खेरिया हवाई अड्डे से स्पेशल एयरक्राफ्ट से इजराइली पीएम दिल्ली के लिए होंगे रवाना पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ामात,पीएम की सुरक्षा में ,8 एएसपी ,18 सीओ, 60 एसएचओ,350 एसआई,1500 आरक्षी सुरक्षा में मुस्तेद रहेंगे।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment