Translate

Tuesday, January 16, 2018

विद्युत कटौती न रूकी तो होगा आन्दोलन-माता प्रसाद

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावां रायबरेली ।
स्थानीय कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत कटौती अभी तक प्रातः काल हो ही रही थी परन्तु अब तो उससे भी 4 कदम आगे बढ़ते हुए सांयकालीन कटौती भी प्रारम्भ कर दी गयी है। आलम यह है कि प्रातः 6 बजे से 11ः30 बजे तक सायंकाल 3ः45 से 7 बजे तक तथा रात्रि में 9ः30 से 11 बजे तक कटौती के अलावा जिस समय आपूर्ति मिलती है उतने वक्त में भी कम से कम 5 बार बिजली का गायब होना एक साधारण सी बात बन गयी है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं का कहना है कि प्रातः कालीन कटौती से लेकर जहां आम जनमानस नहाने के लिए पानी भी तरस जाता है वहीं सायं कालीन कटौती भी बच्चों की पढ़ाई के लिए बाधक बन रही है। कांग्रेस पार्टी के नेता माता प्रसाद कोरी नें इस कटौती पर व्यंग करते हुए कहा कि किसान के खेतों को आवारा जानवर बरबाद कर रहें है। बिजली की कटौती से आम आदमी बूँद-बूँद पानी के लिए तरसने लगा है। जी0एस0टी0 व नोट बन्दी नें पूरे व्यापार को बैठा दिया है। फिर भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी मंदिरो और मस्जिदों की गिनती करवा रहें है। तथा अच्छे दिन दिखा रहें है। श्री कोरी नें कहा कि जब अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और ड़ीजल के दाम गिरे तो नरेन्द्र भाई मोदी नें 4 बार उस पर अधिभार लगाया और जनता को उसका लाभ नहीं लेने दिया। आज पेट्रोलियम की कीमते आसमान चूम रही है। और आम आदमी उसका शिकार हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए अगर बछरावां क्षेत्र की विद्युत कटौती में तत्काल सुधार न किया गया और आवारा जानवरों पर रोक न लगायी गयी तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरनें के लिए मजबूर होगी।

No comments: