Translate

Thursday, January 18, 2018

भाजपा पार्षद ने किया अपने क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी की पट्टिका लगने का विरोध

फ़िरोज़ाबाद।। वार्ड नम्बर 13 की भाजपा पार्षद विमला देवी ने अपने क्षेत्र विभव नगर पानी की टंकी के पास अमृत योजना के अंतर्गत आज निर्दलीय वार्ड नम्बर 11 नम्बर के प्रत्याशी योगेश के नाम की पट्टिका जो लगने जा रही थी विरोध किया और कार्यक्रम से पहले ही हंगामा शुरू कर दिया। इस तरह वहाँ निर्दलीय प्रत्याशी की पट्टिका नहीं लग सकी। भाजपा पार्षद का कहना था कि उनके क्षेत्र में वार्ड नम्बर 11 के निर्दलीय पार्षद योगेश के नाम की पट्टिका आखिर क्यूँ लगवायी जा रही है। वहीँ मेयर नूतन राठौर ने कहा मामला उनके संज्ञान में आया है। पट्टिका को लेकर विवाद है अगर पार्षद को लगता है उनके क्षेत्र में दूसरे पार्षद की पट्टिका लगवायी जा रही है तो इसके लिए दोनों पार्षदों में सहमति न बनने पर चूँकि दोनों के वोटर आसपास के हैं दोनों के नाम की पट्टिका लगवाया दी जायेगी। हमारा उद्देश्य है काम होना चाहिए। किसी भी तरह से कार्य में रूकावट नहीं आनी चाहिए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: