मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी ।। नगर पालिका परिषद स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सर्वेक्षण 2018 के द्वारा गली मोहल्ला नगर प्रदेश व देश को स्वच्छ रखने का अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में व्यवसाय क्षेत्र में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल द्वारा रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था प्रारंभ की गई जिसमें आम नागरिकों द्वारा अच्छी पहल बताया जा रहा है। प्रतिदिन स्वयं कॉल व्यवसाय क्षेत्र बंद होने के पश्चात रात्रि में झाडू लगवा कर कूड़ा ट्राली से उठाने का कार्य किया जाएगा इस मौके पर पालिका के कर्मचारी गणमान्य नागरिकों में सफाई कर्मियों का उत्साह वर्धन भी किया गया अधिशासी अधिकारी ने अवगत कराया कि रात्रि कालीन सफाई करने वाले कर्मचारियों में अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत करने की बात से मीडिया को अवगत कराया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment