आगरा ।। ताज नगरी फेस 2 पार्शवनाथ पंचवटी कॉलोनी सभी 580 परिवारों वालों द्वारा सद्भावना की मिसाल कायम करते लोहड़ी पर का उत्सव साथ मनाया परिसर में उपस्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर पर आरती के साथ आज के त्योहार लोहड़ी की आरंभ ता की गई लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित के साथ सभी ने एक साथ होकर लोहड़ी के चारों तरफ परिक्रमा लगाई व मूंगफली मक्के पॉपकॉर्न गजक तिल की रेवड़ी का प्रसाद अग्नि को भेंट कर सभी ने वही अग्नि वाला प्रसाद ग्रहण किया अपनी मां की मुराद अग्नि जी के समक्छ रखी लोहड़ी के चारों ओर परिक्रमा लगाकर लोहड़ी गीत गाए सोसायटी द्वारा बुजुर्गों का सम्मान किया गया नवयुगल कपिल वह बच्चों ने खूब डी जे पर पंजाबी डांस के साथ भांगड़ा किया डांस के साथ में ढोल की थाप पर गिद्दा भांगड़ा डांस किया सभी ने अपनी अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रस्तुत की डांस करने वालों को सम्मानित किया गया आकर्षक रोशनी से पूरे पार्क को सजाया गया बच्चों के लिए आकर्षक बने अंकल आंटी ने बच्चों को टॉफी व गिफ्ट वितरित की बच्चों ने खुशी में अंकल आंटी बने कार्टून के संग खूब सेल्फी का आनंद लिया भव्यता देखते बन रही थी गुब्बारे की सजावट फूलों की खुशबू कार्यक्रम में चार चांद लगा रही थी सभी ने मिल जुलकर पंजाबी स्वादिष्ट भोजन के साथ लजीज व्यंजन का आनंद लिया वह यह संदेश दिया सभी धर्म के त्यौहार एकजुट होकर मनाने से आपस में सद्भावना वह प्यार बढ़ता है वास्तव में माता सीता की नगरी पंचवटी कॉलोनी यही संदेश देती है नेक बनो एक बनो कुछ लोगों का सम्मान किया गया वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया कर्नल वशिष्ठ देव शर्मा कर्नल देवदत्त दत्ता हरिशंकर उपाध्याय ठाकुर बहादुर सिंह सुरेश शर्मा इनके द्वारा हरसिल भोजवानी चाहक भोजवानी द्वारा कार्यक्रम में आए सभी का आभार व्यक्त किया श्याम भोजवानी मनमोहन शर्मा जसवंत पर्स जीजा पवन अग्रवाल रमन छाबड़ा द्वारा उपस्थित रहें सुमन चाहत उमा सिंह चांदनी भोजवानी सोनम बड़ौदा रिमी सलूजा गीता आहूजा सुनीता सिंह उर्मिला शर्मा जूली गुप्ता जया गुलाटी कृष्णा गुप्ता मीनाक्षी गुरमीत सलूजा उपेंद्र सिंह आर आर पी सिन्ह मंजू शर्मा प्रीति सिंघल निशा गुप्ता कल मकर संक्रांति पर महिला मंडली दान पुण्य के साथ खिचड़ी भंडारे का आयोजन करेगी।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment