फतेहपुर सीकरी,आगरा।। फतेहपुर सीकरी में नगरीय विद्यालयों की हालत कुछ ऐसी ही है । एक तरफ सीकरी के नवनिर्वाचित चैयरमेन सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटते नजर आ रहे है वही फतेहपुर सीकरी के काँदऊवार में प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी गंदगी में पढ़ने को मजबूर है । आपको बताते चले कि ये विद्यालय फतेहपुर सीकरी से राजस्थान को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बना हुआ है , यहां से आएदिन क्षेत्र के विधायक और अन्य अधिकारी भी निकलते है लेकिन ये किसी को दिखाई नही देता है। इस विद्यालय में करीब 120 बच्चे पढ़ते है , और गजब की बात ये है कि इस स्कूल में सिर्फ एक अध्यापक है वो भी अटेचमेंट पर । इस से पता चलता है कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार किस चरम तक पहुंच चुका है।बात यही नही रुकती है जब हमारी बात वहां कार्यरत रसोइया से हुई तो वो बोली कि हम गंदगी से इतने परेशान है कि स्कूल की रसोई में खाना तक नही बना सकते, बाहर रसोई की दीवार के पास ग्रामीण सौच करते है और क्षेत्रीय लोग कूड़ा भी डालते है जिससे वहाँ कुत्ते, सूगर भी स्कूल में आ जाते है जिससे काफी दिक्कतें होती है , इस बजह से बदबू बहुत आती है , अब रसोई बन्द कर दी गयी है और प्रधानाचार्य के कार्यालय में खाना बनता है । यहाँ कुछ दबंगो द्वारा स्कूल के एक हिस्से पर जबदस्ती कब्जा भी कर लिया गया है वो दबंग स्कूल के एक हिस्से में अपनी भैंस को बंधता है जिससे वहाँ और ज्यादा गंदगी है ।एक तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री स्वछ भारत की बात कर रहे है वही यहाँ नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारी मिलकर प्रधानमंत्री के सपनों पर गंदगी फैलाते नजर आ रहे है । यहाँ जब आप की नजर विद्यालय में बने शौचालय पर जाएगी तो सोचने पर मजबूर हो जाओगे की इस गंदगी में बच्चे किस प्रकार शौच करते होंगे , रसोइया और अध्यापक का कहना था कि हमारे यहाँ पांचवी तक के स्कूल में काफी बड़ी बड़ी लडकिया भी है जिनको खुले में शौच जाने से बहुत दिक्कत होती है। इस विद्यालय की दीवारों को देख कर ऐसा लगता है कि दो या तीन वर्ष पहले इसकी पुताई हुई होगी । जबकि सरकारी विद्यालयों में प्रत्येक वर्ष पुताई के लिए पैसा आता है । तो फिर इस प्रकार के घोटालों के लिए कौन जिम्मेदार है ।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment