Translate

Tuesday, January 16, 2018

गंगा जल जीव सुरक्षा समिती के नाम पर दबे पुलिस वाले

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र          
बिठूर । हर मेला पर्व पर बाहरी पुलिस सुरक्षा के द्रष्टि से आया करती है।आज मकर संक्रांति पर्व था सो गंगा मे स्नान कर रहे स्वार्थी अपने साथ लाई प्लास्टिक अन्य सामान गंगाजल मे फेंकने लगे साथ ही मना किये जाने पर अपने बदन पर लगे साबुन लगाने लगे। मौके पर मौजूद समिति के सदस्य राजू मिश्रा ने फोटो खींची। घाट पर मौजूद सिपाही ने एतराज किया सिपाही ने गाली बिकनी शुरू कर दी तब मिश्रा ने बताया कि वह समिती का पदाधिकारी है और अपने अधिकार का प्रयोग कर रहा जो काम करना चाहिये पुलिस जनों को , वो मैं कर रहा हूँ। मौके पर जन अधिकार एसोसिएशन के प्रदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला ने जो प्रति सप्ताह होने वाली घाटो की सफाई का अवलोकन कर रहे थे ने भी सिपाहियों की जा रही अभद्रता को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियो से लिखित शिकायत करने की बात कही हालाकि सदस्यो द्वारा परिचय दिए जाने पर पुलिस शांत रही।

No comments: