अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुबंई ।। अक्राॅस टाइम्स ।।भारतीय
सिनेमा, गीत ,संगीत जिसकी अपनी अलग ही पहचान है हाल ही में रिलीज हुई
बाहुबली 2 ने चीन और ताईवान जैसे देशों को भारतीय सिनेमा, अदाकारी का लोह
मानना पडा उसी श्रंखला में थियेटर के मंझे हुऐ कलाकारो द्वारा भारत के सूबे
उत्तर प्रदेश में निर्मीत फिल्म पहल भारतीय फिल्म जगत को नई दिशा देते हुए
आम आदमी की जिन्दगी पर आधारित,मधुर,संगीत और प्रेम को जिस तरीके से
वास्ताविक लोकेशन पर फिल्मांकन किया उसे साफ जाहिर होता है फिल्म लगान तो
आस्कर पुरूस्कार की दौड में ही रही परन्तु फिल्म पहल आस्कर अपने नाम करेंगी
बताते चले राम सूरत बिन्द द्वारा एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन मुंबई के
बैनर तले बनाई जा रही हिंदी फीचर फिल्म ‘पहल’ जिसका निर्देशन- संजय आर निषाद ने किया है। इस फिल्म की पटकथा और गीतों को सुरेश कुमार एकलव्य ने लिखा है ।
और संगीत दिया है पंचम निषाद ने । यह फिल्म पूर्णतया ग्रामीण पृष्ठ भूमि
पर आधारित है ,फिल्म की चर्चा का बड़ा पहलू है किसी काल्पनिक सैट का
निर्माण फिल्म निर्माता ने नही किया है । पहल देखने से दर्शक वास्तविक
दृश्यों से अभिभूत हो उठेंगे । फिल्म की ऐसी पारदर्शिता शायद ही किसी फिल्म
मे देखने को मिलती हो । पहल में मुख्य भूमिका निभा रहे राजशेखर साहनी
थियेटर के बड़े कलाकार हैं ।इस फिल्म मे उनका एक साधारण से लड़के का रोल है
जो भटककर एक गाँव मे पहुंच जाता है । नायिका की भूमिका प्रियंका रघुवंशी
निभा रही है जो एक ड़ाक्टर के किरदार में है। इसके अतिरिक्त ओमप्रकाश ओम,
सुनील निषाद, आशा, बृजनाथ, विपिन गोर, मुकेश जायसवाल और अजय प्रजापति जैसे
कई परिपक्व कलाकार फिल्म मे बड़ी भूमिकाओं में है । फिल्म के निर्देशन की
जिम्मेदारी संभाल रहे ।निर्देशक - संजय आर निषाद पहल की लोकेशन, कहानी और कलाकारो के अभिनय
से काफी आश्वस्त है । उन्हे इस फिल्म से बहुत उम्मीदे है यह तो फिल्म के
रिलीज के बाद ही साबित हो पायेगा कि निर्माता, निर्देशक और लेखक के
प्रयासो को दर्शक कितनी स्वीकृति दे पाते हैं। मगर पहल ने जो सुर्खियां
बटोरी है उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि यह फिल्म खास जरूर है । बताते
चले फिल्म पहल की शूटिंग पूरी हो चुकी है जल्द ही दर्शकों के बीच होगी
फिल्म पहल।
No comments:
Post a Comment