Translate

Saturday, January 13, 2018

लापरवाह प्रशासन धृतराष्ट्र की भांति नेत्रहीन हो गया है

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फतेहपुर।। प्रशासन इस प्रकार नेत्रहीनता का शिकार हो गया है, कि उसे मृत और जीवित व्यक्ति में अंतर नजर नहीं आता है ! जी हां जनपद फतेहपुर विजयपुर विकासखंड के गांव बलीपुर रामपुर निवासी भूरा निषाद पुत्र सुखलाल को तहसील प्रशासन ने एक बीघे कृषक भूमि का पट्टा 1971 में किया था ! लेकिन लेखपालों ने अभिलेखों में हेराफेरी करके भूरा निषाद पुत्र सुखलाल को मृत घोषित कर गांव के ही दूसरे भूरा नाम के व्यक्ति का नाम अभिलेखों में दर्ज कर दिया ! जिस भूरा निषाद की जमीन गांव के दूसरे भूरा के नाम दर्ज की गई उस भूरा की मृत्यु हो चुकी है ! और भूरा के लड़के कल्लू के नाम वह जमीन आ गई किंतु कल्लू की भी मृत्यु होने कारण कल्लू के बेटे बनवारी के नाम जमीन आ गई है ! जिसकी जुताई बुवाई वह कर रहा है लेकिन जिसके नाम तहसील प्रशासन ने पट्टा किया वह व्यक्ति भूरा निषाद पुत्र सुखलाल स्वयं को जीवित करने की कवायद में मात्र इसलिए जुटा है दो वक्त की रोटी वह अपने परिवार को खिला सके ! राष्ट्रीय जनता पार्टी एस के फतेहपुर जिलाध्यक्ष आर पी विश्वकर्मा के नेतृत्व में भूरा निषाद पुत्र सुखलाल ने एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी अमित कुमार भट्ट को दीया और इसके पूर्व भी एक ज्ञापन दिया था पार्टी कार्यकर्ताओं ने 9 जनवरी 2018 से प्रशासन द्वारा तमाम समस्याओं के निस्तारण न किए जाने पर क्रमिक अनशन शुरु कर दिया है यदि जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण न किया गया तो शासन-प्रशासन को उग्र आंदोलनों के जरिए भारी परिणाम भुगतने होंगे होगा जिसके जिम्मेदार शासन-प्रशासन स्वयं होंगे !

No comments: