Translate

Tuesday, January 16, 2018

सपा नेता ने खिलाया हजार पंडो को भोजन

आगरा। जनपद की तहसील एत्मादपुर के सपा नेता दिनेश यादव ने मकर संक्रांति के दिन 1 हजार प’डो को भोजन कराया पंडो की लिस्ट कई महीने से तैयार की जा रही थी कही. जिले के पंडे भोजन के लिए बुलाए गए थे भोजन में सभी तरह के पंडे सामिल थे शाम 6:00 बजे से पंडों की दावत प्रारंभ की गई और रात 11:00 बजे तक चलती रही जैसे-जैसे पंडे आते रहे वैसे वैसे दावत खाकर निकलते गए दावत का स्थान ऐसी जगह रखा गया जहां किसी को कानों-कान भनक न पडे जब पन्नों की टोलियां सड़कों से गुजर रही थी तब लोग चर्चा कर रहे थे कि आखिर सब पंडे कहां और किसके यहां जा रहे हैं लेकिन पता किसी को नहीं था बरहन क्षेत्र के एक जंगल में यह प्रोग्राम रखा गया क्योंकि भोजन कराने या दान देने को दिखाया जाए तो दान नहीं कहा जाता इसलिए सपा नेता ने चुपचाप अपनी ही टीम को उस स्थान की जानकारी दी और वही टीम हलवाई व कार्यकर्ताओं तथा भोजन करने वाले पंडों को उस स्थान पर पहुंचाते रहे कुछ पन्नों को स्थान की जानकारी न होने के कारण फोन से ही संपर्क किया और उन्हें उस स्थान तक पहुंचाया लेकिन आखिर मीडिया तो सब कुछ गुपचुप तरीके से जानकारी कर लेती है जब पंडों की टोली सड़क से होकर जा रही थी तभी एक पत्रकार ने प”डो का भेष धारण किया. और उस कार्यक्रम में पहुंच गए पत्रकार ने जब यह नजारा देखा तो सब कुछ समझ गए और अपनी आंखों के कैमरे में कैद कर लिया पडे कहां कहां के थे कितने थे सब कुछ पत्रकार ने अपनी आंखों के कैमरे में कैद कर भोजन का आनंद लिया कुछ पन्नों का कहना था कि सपा नेता हर साल इसी दिन पंडों को भोजन कराया करेंगे और दान दिया करेंगे लेकिन मकर संक्रांति के दिन पन्नों के भोजन के साथ-साथ सुहागिन महिलाओं को भी दान दिया जाता है दान में महिलाओं के श्रंगार की सब सामग्री दी जाती है सपा नेता से चतुर पत्रकार ने पंडा के रूप में ही सब बात की तो दिनेश यादव ने बताया कि जिस दिन पंडे आशीर्वाद दे उसी दिन दावत हो इसका मतलब यह था कि सपा नेता चुनाव की भरपूर तैयारी में लग रहे हैं उनका लक्ष्य आने वाले जिला पंचायत का नहीं बल्कि एत्मादपुर क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ना है एक नंबर वार्ड से जिला पंचायत सदस्य रश्मि यादव के पति दिनेश यादव अभी से चुनाव की तैयारी की रूपरेखा तैयार कर रखी है अब पंडो के आशीर्वाद से चुनाव मैदान में टाल ठोकेंगे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: