फिरोजाबाद ।। गणतन्त्र दिवस को बडे हर्ष उल्लास के साथ मनायें, यह हमारी अमूल्य धरोहर है। इसके बारे में बच्चों को अवश्य बताएं। सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों को झालर लगाकर सजाया जाऐं।-डी0एम0 उक्त निर्देश जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गणतन्त्र दिवस की तैयारियों को लेेकर आहुत बैठक के दौरान दिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह गणतन्त्र दिवस हमारी अमूल्य धरोहर हैै इस के बारे में अपनी अगली पीढ़ी को गर्व के साथ बतायें, इस के लिये इस राष्ट्रीय पर्व को पूरें मनोयोग व दिल से मनाये इस की शुरूआत घर से करें। बैठक के दौरान उन्होने कहा कि हर वर्ष की भाॅति ही आगामी 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे प्रातः 8 बजे स्कूली बच्चों द्वारा नगर व राष्ट्रीय भक्ति से ओत प्रोत राष्ट्रीय गीत व नारों के उदघोष के साथ प्रभात भेरी निकाली जायेगी। जिसके लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्दश दिये। 8.30 बजे सभी सरकारी व अद्र्व सरकारी, गैर सरकारी, संस्थाएं एवं प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थाऐं, भवनों पर ध्वजारोपण किया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद मेें दूर-दराज क्षेत्रों में बने छोटे से छोटे सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोपण भी होना चाहिए। 9 बजे जिला मे शिक्षित केदियों को गाधी जी की आत्मकथा की पुस्तकें वितरित की जाएं। 9.30 बजे पुलिस लाइन ग्राउण्ड मेें ध्वजारोपण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे एवं परेढ़ की सलामी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मन्त्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल द्वारा ली जाएगी। 11 बजे नगर के किसी चयनित श्रमिक बहुल बस्ती में चिकित्सा विभाग द्वारा चिकित्सा परिक्षा शिविर लगाकर निःशुल्क दवा वितरित की जायेगी। इसी प्रकार गति वर्ष की भाॅति ही होने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। बैठक के दोरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, एस0डी0एम0 सदर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment