Translate

Friday, January 19, 2018

पार्षद प्रतियाशी गोल्डी गौतम समाज सेवी रौशन गौतम ने गरीबो को किये कम्बल वितरण

फिरोजाबाद ।।  नगर निगम बार्ड नम्बर 2 विजय नगर से पार्षद प्रतियाशी गोल्डी गौतम पत्नी रोशन गौतम ने कम्बल वितरण का आयोजित किया जिसमें गरीबों असहायो व विकलांगों को कंबल वितरण किये गए आपको बता दें कि हमारे जनपद में कहीं भी किसी गरीब की मदद को सदैव तैयार रहने बाले समाज सेवी रौशन गौतम व पार्षद प्रतियाशी गोल्डी गौतम के हाथों से कम्बल पाकर सभी के चेहरों पर मुस्कान थी इस दौरान इस कार्यक्रम मे बुजुर्ग महिलाओं व बच्चों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहिभागिता दी साथ ही पार्षद प्रतियाशी गोल्डी गौतम ने कहा कि में हमेशा गरीबो की मदद करती रहूंगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: