Translate

Thursday, January 18, 2018

पब्लिक ने ही उसे भर्ती कराया था। लूट जैसी कोई जानकारी नहीं, सम्भवत नशे में था: बोली पुलिस

फ़िरोज़ाबाद।। बीती रात थाना दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर चौराहे पर अपाचे बाइक सवार तीन लुटेरों ने एक राहगीर का मोबाइल छीन लिया और भागे। जिसमे एक को लोगो ने पकड़ लिया। उसे जिला के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जिसका नाम 22 वर्षीय संतोष यादव पुत्र प्रभुदयाल निवासी नगला खरगा थाना पचोखरा बताया गया। वही इस बारे में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती घायल संतोष का कहना था वह सुभाष तिराहा स्थित जैन मंदिर से टेम्पो द्वारा टूण्डला जा रहा था। टेम्पो में जगह नहीं थी दो बाइक सवार आये और उसे टूण्डला छोड़ने की बात कहकर बिठा लिया। रास्ते में उन्होंने किसी से सुहाग नगर चौराहे से मोबाइल छीना उसने उतारने को कहा तो नहीं उतारा, फिर आगे पब्लिने उसे पकड़ लिया। उसके द्वारा बतायी जा रही यह कहानी कई सवाल खड़े कर रही है कि आखिर किसी अनजान की बाइक पर वह टूण्डला जाने को बैठा क्यूँ? वही थाना प्रभारी दक्षिण का कहना है पब्लिक ने ही उसे भर्ती कराया था। लूट जैसी कोई जानकारी नहीं, सम्भवत नशे में था। फिलहाल सुबह साढ़े आठ बजे तक वह जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती था।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: