फिरोजाबाद।। जिला अस्पताल में दिखाने आए एक युवक ने चर्मरोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामआसरे सुधाकर के साथ मारपीट कर दी। मारपीट से कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। कर्मचारियों ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमलावर को पकड़ लिया। बताते चले अस्पताल में चर्मरोग विशेषज्ञ डा. रामआसरे सुधाकर मरीजो को देख रहे थे। उसी दौरान एक युवक जबरन उनके केबिन में घुस आया। उसने आते ही वह चिकित्सक पर पहले देखने का दबाव बनाने लगा। चिकित्सक के समीप बैठे कर्मचारी आमीर ने लाइन से आने को कहा तो युवक ने उसके साथ मारपीट कर दी।कर्मचारी के साथ मारपीट होते देख चिकित्सक ने रोकने के प्रयास किया तो युवक ने चिकित्सक के साथ मारपीट कर दी। वहां पर रखा सामान फैंक दिया।दवाओं के डिब्बे फैंक दिए। चिकित्सक के साथ मारपीट का पता चलते ही कर्मचारी वहां पर पहुंच गए । आनन फानन में चौकी पर तैनात दरोगा चरन सिंह व सिपाही आदेश मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने तुरन्त ही युवक को दबोच लिया। चिकित्सक के साथ मारपीट का पता चलते ही सीएमएस डा.आर के पाण्डे नें चिकित्सक के पास पहुंच कर घटना की जानकारी की। हमलाव को थाने भेज दिया गया। मारपीट की पुलिस को तहरीर दी गई है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment