टूंडला,आगरा।। अपनी रिश्तेदारी से 1,25000 रुपये लेकर अपने गांव आ रहे थे जब वो फिरोजाबाद से टेम्पू मे बैठकर निकले तभी 4 लोग उसी टेम्पू में आकर बैठे गए और जब टेम्पू हजरपुर के समीप आया तभी चारों लोगों ने हरकेश, राजपाल सिंह सविता को गले में फन्दा डालकर उसके साथ मारपीट की और सारे रुपए छीनकर उसे हजरतपुर आयुध फैक्ट्री के पास वाली झाडिय़ों में फेंक कर चले गये।
संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment