Translate

Monday, January 15, 2018

श्री हिन्दी साहित्य समिति का चुनाव हुआ सम्पन्न

भरतपुर । राजस्थान में भरतपुर की ख्यातनाम श्री हिन्दी साहित्य समिति की 21 सदस्यीय प्रबन्ध कार्यकारिणी के निर्वाचन परिणाम की घोषणा कर दी गईं है। निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र प्रसाद शर्मा एडवोकेट के अनुसार चुनाब में अतुल मित्तल सीए को 875 मत, श्रीमती अर्चना बंसल को 656 मत, नवीन शर्मा फोटोग्राफर को 607 मत, मोहन बल्लभ शर्मा को 563 मत, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल लाला को 559 मत, रामबाबू शुक्ल को 545 मत, श्रीमति रेनू गोरावर को 535 मत, संतोष कुमार फौजदार को 509 मत, मनोज भारद्वाज एडवोकेट को 507 मत, संजय लवानियां को 487 मत, गंगाराम पाराशर को 484 मत, दिनेश डीगिया को 459 मत, राजकुमार गोयल सर्राफ को 458 मत, दामोदर लाल गुप्ता को 453 मत, संजय लवानियां को 451 मत, महेन्द्र कुमार गोठी को 430 मत, कमल किशोर मेहरा  को 418 मत, शरद कुमार शर्मा फोटोग्राफर को 404 मत, नवीन खन्ना को 399 मत, ब्रजेश कुमार कौशिक को 389 मत, व मनोज पोद्दार को 381 मत मिले। चुनाव में कुल 57 उम्मीदवार मैदान में थे।

राजस्थान से कृष्णकान्त शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: