Translate

Wednesday, January 17, 2018

अराजक तत्वों ने किसान को लूटा और घायल किया

एत्मादपुर,आगरा।। एत्मादपुर खेत में खाद डालकर लौट रहे किसान को अराजक तत्वों द्वारा रास्ते में गाड़ी रोक कर लाठी डंडों से पीटकर घायल किया ।गाड़ी भी क्षतिग्रस्त की गई। अराजक तत्व मोवाइल व पर्स नगदी लूट फायरिंग करते हुए भागे पुलिस मौके पर पहुंची एत्मादपुर थाने पर घायल किसान देवेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह ने तहरीर दी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: