आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नवीन सब्जी मंडी में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब मंडी की कई दुकानों में अचानक भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों में रखा सामान स्वाह हो गया। इस भीषण आग की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुँच गयी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताते चलें कि सिकंदरा स्थित नवीन सब्जी मंडी में व्यापारियों की दुकान के बहार फल व सब्जियों के लकड़ी के डिब्बे पड़े हुए थे जिसमें अचानक आग लगी थी। लकड़ी में लगी आग ने दुकान में रखे सामान को अपनी चपेट में लिया और लाखों का नुकसान हो गया। वही मौजूद व्यापारियों ने बताया कि इस स्थान पर व्यापारियों की खाली प्लास्टिक का वारदाना रखा हुआ था। जिसमें अचानक आग लगने से व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है। व्यापारियों का दबी जुवान से यह भी कहना था कि आग किसी ने लगाई है। घटना की जानकारी होते ही मंडी के सचिव पंकज शर्मा भी मौके पर पहुच गए। उनका कहना था कि आग किन कारणों से लगी इसकी जांच कराई जाएगी।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment