बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचारपत्र
बिठूर । क़ानपुर देहात के विकास खंड मैथा में युवा हृदय सम्राट संघर्षशील नेता एवं प्रधान जनार्दन सिंह को प्रधान संघ मैथा का निर्विरो अध्यक्ष चना गया। अध्यक्ष के चुनाव अध्यक्ष बनने पर सभी प्रधान साथियो ने व ब्लॉक प्रमुख पति मैथा नीरज सिंह ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।प्रधान साथियो में हर्ष का माहौल युवा साथी के अध्यक्ष बनने पर मिठाई भी बाँटी गयी।
No comments:
Post a Comment