Translate

Tuesday, January 16, 2018

बेलाभेला इकाई द्वारा नये वर्ष के उपलक्ष्य में सम्मानित किये गये व्यापारी


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली ! 
उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, रायबरेली की बेलाभेला इकाई द्वारा नये वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में व्यापार मण्डल के जिला महांत्री जावेद अहमद व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता अपने पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिसमें सामु0 स्वास्थ्य केन्द्र के डा0 एस0के0 पाण्डेय, बेलाभेला के प्रधान एवं जमालपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने शिरकत की। इस अवसर पर जावेद अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि व्यापार मण्डल सदैव इस तरह के सामाजिक कार्य करता रहता है तथा उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया एवं नये वर्ष की बधाई दी।  नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने नये वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि व्यापारी हमेशा सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका निभाता रहता है। मंचासीन लोगों में सत्यांशु दुबे, अतुल श्रीवास्तव, ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबन्धक श्याम लाल सरोज, बेलाभेला प्रधान आई0जी0 सिंह, बेलाभेला व्यापार मण्डल अध्यक्ष गया प्रसाद, जमालपुर अध्यक्ष सन्तराम यादव, महामंत्री महेन्द्र अग्रहरि, दिनेश चैरसिया, परमानन्द शर्मा, शशि चैरसिया, रमाशंकर शर्मा, मुकेश गुप्ता, रिंकू बाजपेयी, गिरधारी, घनश्याम सिंह, मनोज अग्रहरि, सुभाष चन्द्र गुप्ता आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।

No comments: