आगरा ।। उत्तर प्रदेश सरकार कितने भी बादे कर ले लेकिन स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारी और मेयर तथा सभासदो तथा विधायक गण हर क्षेत्र के विकास का डंका पीटते नजर आ रहे है। वही जनता को मीडिया के जरिये बता रहे है कि पुरानी सरकारों ने जनपद के लिये ये नहीं किया वो नहीं किया जनपद की जनता के विश्वास को छला है ये कहते नजर आते है मगर भाजपा सरकार बने हुये तक़रीबन राज्य में एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है मगर विकास के नाम पर केवल कागजो में विकास ज्यादा कर रहे है तथा कुछ हकीकत में बहुत कम विकास हो रहा है। नगर में काफी जगह पानी की निकासी सफाई व्यबस्था,सड़क निर्माण,शौचालय निर्माण,नालों की सफाई और भी कई कार्य ऐसे है। जिनमें कुछ क्षेत्रो मे स्थिति जैसी थी वैसी ही नजर आ रही है। हमारे संवाददाता ने कुछ क्षेत्रो में जाकर मुआयना किया तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया स्थिति स्पष्ट नजर आने लगी कि उत्तर प्रदेश सरकार जनपद के विकास पर करोडो रूपये खर्च कर रही है मगर नगर में क्षेत्रो का विकास सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा है।छावनी क्षेत्र के उखर्रा रोड स्थित नहर में महापौर अंजुला माहौर ने राजपुर चुंगी से लेकर गुरुगोबिंद नगर तक पाइप लगाकर नहर को बंद कर पानी की निकासी अंदर ही अंदर हो और समय समय पर सफाई हो सके मगर गत दिवस पूर्व नगर निगम टीम ने पाइपों को उखाड़ कर स्थित जस की तस कर दी जिसमे स्थानीय नागरिको ने निकाय चुनाव के समय हंगामा किया तो छावनी विधायक जी एस धर्मेश ने पाइप हटाकर पानी की निकासी सुचारु रूप से करबाई थी आज की स्थिति देखने लाइक है जब से महापौर नबीन जैन बने है तभी से ना तो इसकी सफाई हुई ना ही कभी किसी ने इसकी तरफ देखा जबकि इस नहर की यह स्थिति है कि पॉलोथिन दोने घरो से निकला हुआ कूड़ा डाल कर ऐसा प्रतीत होता है कि पुरे शहर की पॉलोथिन इसी में डाल दी गई हो यह स्थिति राजपुर चुंगी से लेकर सेमरी तक देखने को मिल जाएगी नगर निगम जो सफाई अभियान का डंका बजाता फिर रहा है ग्रीन आगरा -क्लीन आगरा और नबीन आगरा बता रहा हमें तो क्या जनता को भी दिखाई दे रहा है आखिर ऐसा आगरा कहा है कोई हमें भी तो बता दे।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment