फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेशानुसार एस.डी.एम सदर संगम लाल यादव की अध्यक्षता में गठित समिति ने आज मैसर्स ईगल शीत गृह प्रा0 लिमि0 जलेसर रोड फिरोजाबाद का अवैध रुप से संचालन बन्द करने हेतु सील किया गया यह शीत ग्रह वर्तमान में मौके पर महेन्द्र सिंह पुत्र नत्थीलाल निवासी नगला भाऊ के व्दारा मै0 जय माँ वैष्णो देवी आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज के नाम से बिना बैध लाईसेंस के संचालित किया जा रहा था जबकि निर्देशालय उधान एंव खाध प्रसंस्रण विभाग उ0 प्र0 लखनऊ 28 जुलाई 2010 के व्दारा मै0 जय माँ वैष्णो देवी आईस एन्ड कोल्ड स्टोरेज जलेसर रोड फिरोजाबाद के नाम पूर्व में जारी लाईसेंस को निरस्त करते हुये मैं0 ईगल शीत गृह प्रा0 लिमि0 फिरोजाबाद के नाम से लाईसेन्स प्रदान किया गया है यह प्रकरण जनपदीय न्यायालय एंव मा0 उच्च न्यायलय इलाहाबाद में विचाराधीन चल रहा है इसलिये मा0 न्यायालयों व्दारा विवाद के निस्तारण होने तक उक्त शीत गृह के दो चैम्बर , मशीनरी रुम व मुख्य गेट को सील किया गया एस.डी.एम सदर संगम लाल यादव ने बताया कि कैम्पस की देखभाल हेतु छोटा गेट कोल्ड स्टोरेज के चौकीदार विशम्भर सिंह पुत्र प्रभुदयाल के सुपुर्दगी में सौपा गया।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment