Translate

Tuesday, January 16, 2018

आचार्य विवेकानंद की जयन्ती कला कार्य शाला आयोजित की गयी  

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र    
बिठूर ।आचार्य विवेकानंद की उदारता एवं बुद्धि मता का कायल आज भी पूरा विश्व है जिन्होने सूर्य पर अपना उद्बोधन दे विश्व के मानस चेतना को झकझोर दिया था। मध्यप्रदेश गंजबासोदा के सरस्वती शिसुमंन्दर स्कूल मे एक दिवसी कला कार्य शाला मे बच्चो को तूलिका से केनवास या फिर कागज पर कैसे रंग भरा जाता है।यह सिखाया श्रीमती अपेक्षा मणपे ने ।उन्होने बच्चो मे कला के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ सुप्त चेतना को जगाने का भी काम किया । बाद उन्ही के हाथो से नन्हे मुन्नो को प्रशस्ति पत्र दिएए गये। कार्य क्रम के चलते नन्हे मुन्नों ने सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी लोगो ने खूब सराहा इस मौके पर प्रिंसिपल श्री अरविन्द त्रिपाठी,कार्य क्रम प्रभारी पुरुषोत्तम परासर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

No comments: