बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचारपत्र
बिठूर । लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद के केन्द्रीय कार्यालय ओ०सी०आर० पुराना विधायक निवास में रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविदास मेहरोत्रा की अध्यक्षता मेसेनानियो की सम्पन्न मासिक बैठक में 2 फरवरी18 को बहराइच जिले के लीलापारा गांव में श्री निर्धन सिंह के संयोजन में लोकतंत्रसेनानी मण्डलीय सम्मेलन करने का निश्चय किया गया। बैठक का संचालन रास्ट्रीय महासचिव श्री चतुर्भुज त्रिपाठी ने किया । बैठक में सर्व श्री राममिलनमिश्र ,सतेंद्र श्रीवास्तव, श्रीकृस्न यादव,सतीश अवस्थी, अब्ददुल सत्तार अंसारी, रामप्रकाश गुप्ता,आदि भारी संख्या में सेनानी उपस्तिथ थे ।।
Translate
Thursday, January 18, 2018
लोकतंत्र सेनानियो का सम्मेलन बहराइच में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment