Translate

Friday, January 19, 2018

जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कुख्यात रविंद्र उर्फ़ काली को भर्ती किया गया वही कई सिपाही उसकी निगरानी में बैठ

फ़िरोज़ाबाद।। रात जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कुख्यात रविंद्र उर्फ़ काली जिसे शिकोहाबाद भूडा नहर पर एनकाउंटर में घायल होना बताया जा रहा है को जब लाया गया। तब ही से उसकी कड़ी चौकसी कर दी गयी। जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चौकी के सामने वाले कक्ष में उसको ठहराया गया है। चिकित्सक के अनुसार वह अब ठीक है सिर्फ पैर में ही चोट थी जिसे गोली लगना बताया जा रहा है। बहरहाल सुबह उससे काफी देर तक कक्ष में पूछताछ होती रही, पुलिस ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया, मीडिया को भी नहीं। वही बाहर कई सिपाही उसकी निगरानी में बैठे सर्दी से बचने को आग में हाथ सेंक रहे थे। इससे लग रहा था तैनात पुलिस पूरी रात नहीं सोई है। वही चौकी इंचार्ज उमर फारुख ने बताया अभी उससे पूछताछ चल रही है, एक्सरा आदि होंगे। चिकित्सक ने बताया अब ठीक है पैर में चोट थी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: