Translate

Tuesday, January 16, 2018

वाहन गिरोह का पर्दाफाश

फ़िरोज़ाबाद ।। एस पी सिटी राजेश कुमार सिंह ने किया वाहन गिरोह का पर्दाफाश,बताते चले थाना नारखी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 250 ग्राम नशीला पाऊडर 1 तमंचा,2 कारतूस, 2 प्लेटिना मोटरसाइकिल, तथा 2 अभियुक्त सुगढ़ सिंह पुत्र राजवीर सिंह तथा दूसरे का नाम मुकेश यादव पुत्र रामविलाश उर्फ रक़मनिवास के कब्ज़े से 250 ग्राम डाइजापाम व एक तमंचा 315बोर व 2कारतूस जिंदाव चोरी की 2मोटरसायकिल up83 D 2289 तथा दूसरी up86 N 8039 बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: