फ़िरोज़ाबाद ।। एस पी सिटी राजेश कुमार सिंह ने किया वाहन गिरोह का पर्दाफाश,बताते चले थाना नारखी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 250 ग्राम नशीला पाऊडर 1 तमंचा,2 कारतूस, 2 प्लेटिना मोटरसाइकिल, तथा 2 अभियुक्त सुगढ़ सिंह पुत्र राजवीर सिंह तथा दूसरे का नाम मुकेश यादव पुत्र रामविलाश उर्फ रक़मनिवास के कब्ज़े से 250 ग्राम डाइजापाम व एक तमंचा 315बोर व 2कारतूस जिंदाव चोरी की 2मोटरसायकिल up83 D 2289 तथा दूसरी up86 N 8039 बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment