Translate

Sunday, January 14, 2018

पीड़िता नें न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट

कुरावली,आगरा। जिला एटा थाना मिरहची के ग्राम बढौली निवासी एक विवाहिता को अतिरिक्त दहेज में सोने की जंजीर, मोटर साइकिल, एक प्लाट, नकदी न मिलनें पर ससुरालियों के द्वारा विवाहिता का उत्पीड़न करतें हुए घर से निकाल दिया गया। पीड़िता के द्वारा घटना की रिपोर्ट न्यायालय के आदेश पर थाना करावली में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामलें की जांच कर रहीं है। जिला एटा थाना मिरहची के ग्राम बढौली निवासी नेत्रपाल सिंह नें अपनी पुत्री रानीदेवी का विवाह लगभग ढाई बर्ष पूर्व गांव के ही रहनें वालें अरविन्द कुमार पुत्र विजय सिंह के साथ की थी लेकिन ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में सोने की जंजीर, मोटर साइकिल, एक प्लाट व नकदी न मिलनें पर रानीदेवी को परेशान करतें रहे लगभग सात माह पूर्व ससुरालीजन रामगुजारी पत्नी विजय सिंह, विजय सिंह, अन्नू , अन्जू पुत्री विजय सिंह पुष्पेन्द्र पुत्र होशियार सिंह, राकेश पुत्र रामभरोसे लाल नें अतिरिक्त दहेज की मांग करतें हुए मारपीट करतें हुए रानीदेवी को घर से निकाल दिया। घटना की रिपोर्ट रानीदेवी नें न्यायालय के आदेश पर थाना कुरावली में दर्ज कराई है। पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है।

तहसील एत्मादपुर संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: