Translate

Wednesday, January 17, 2018

लक्ष्मी की मृत्यु डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना एका क्षेत्र के गॉव नगला स्वेटा निवासी 26 वर्षीय लक्ष्मी उर्फ रेखा पत्नी सन्तोष कुमार नामक महिला की नशबंदी के ऑपरेशन के दौरान मृत्यु हो गयी , परिजनों के मुताविक आशा सुधा देवी उसको एका सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे नशबंदी कैम्प पर नशबंदी कराने के लिए लेकर आई थी साथ मे लक्ष्मी का पति सन्तोष कुमार भी साथ आया था , संतोष ने बताया कि उसकी पत्नी की मृत्यु ऑपरेशन के दौरान ही हुई है , जबकि ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान महिला का ब्लड प्रेसर लो हो जाने के कारण हालत गम्भीर होने पर वह खुद 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल फ़िरोज़ाबाद लाये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है । घटना की जानकारी मिलते ही डॉक्टरों और आला अधिकारियों में अफरातफरी मच गई । सीएमओ एवं सिटी मजिस्ट्रेट समेत ग्राम प्रधान दलवीर सिंह भी जिला अस्पताल पहुचे । परिजनों का आरोप है कि लक्ष्मी की मृत्यु डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई है । वही सीएमओ का कहना था , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई पता चलेगी जो भी दोषी पाया जायेगा, उनके खिलाफ उचित कार्यवाही होगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


No comments: