Translate

Thursday, January 18, 2018

रोडवेज पर रोडवेज की बस से किया जा रहा डीजल चोरी ,पुलिस को देखते ही भागे चोर

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।।रोडवेज बस स्टैंड के अंदर लखनऊ जाने वाली बस में सुबह 5 बजे दो अल्टो सवार युवक बस के किनारे दो 50 लीटर की कैन लगाकर जिसमें 2 इंची मोटा पाइप डाल कर डीजल निकाल रहे थे। रोडवेज बस स्टैंड में मौजूद चौकीदार को आहट लगी वह तेज से चिल्लाने लगा गस्त पर पुलिसकर्मी का हूटर बजते देख दो 50 लीटर की कैन मौके पर छोड़ भागे दो युवक कस्बा इंचार्ज जे पी यादव रात ड्यूटी पर लगाए गए थे।उन्होंने बताया कि मैंने काफी दूरी तक पीछा किया लेकिन गाड़ी नहीं पकड़ सका।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह जानकारी चाहिए तो बताया हमारी पुलिस रात में कोतवाली क्षेत्र में निवास करने वालों के लिए मैंने जगह-जगह पर अपने पुलिसकर्मियों को रात में मुस्तैद कर दिया है।ताकि होने वाली घटना से रोका जा सके हमारा प्रयास निरंतर जारी है अगर यह गिरोह दोबारा मोहम्मदी क्षेत्र में आता है लगभग हम लोगों को सफलता मिलेगी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: