बिलारी,मुरादाबाद।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील समाधान दिवस में जनता की शिकायते सुनी और अधिकारियों को को समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये ।उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना का लक्ष्य पूरा करने को 75दिन शेष है इस अवधि में कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए आवासो की गुणवत्ता स्वयं अधिकारी मौके पर जाकर चैक करे।ओ ङी एफ का लक्ष्य भी जल्दी पूरा करना है सरकार द्वारा की गई कर्ज माफी का काम पूरा करने में चन्द दिन ही बचे हैं जन शिकायतों के निवारण के लिए लखनऊ में मेगा काल सेन्टर बना है ।फोन द्वारा शिकायत कर्ता से निस्तारण समबन्ध में पूछा जायेगा ।उन्होंने कहा कि पात्रता की जांच कराने के बाद कंबल दिये जायेंगे ।
राघवेंद्र सक्सेना " वीनू "की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment