Translate

Saturday, January 27, 2018

धूम धाम से स्कूलो मे मनाया गया गणतंत्र दिवस

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचारपत्र
बिठूर।  लवकुश नगर स्थित ज्ञानोदय ब्रह्माव्रत स्कूल में अशोक मेहरा मेरा ग्रुप के चेयरमैन ने ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के नन्हें बच्चों ने जय जय हे वीणा वादिनी सरस्वती वंदना प्रस्तुत की इसमें प्रिया उपाध्याय सिद्धि आदि ने हिस्सा लिया इसी क्रम में बारिश आई छम छम क्षम कविता शालिनी वाह अश्विन सत्यम इशिता ने प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया कार्यक्रम का संचालन संगीत सदन के संचालक दिनेश यादव ने किया।  इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य बालेश्वर शर्मा लवकुश नगर के सभासद राकेश दीक्षित अतुल त्रिपाठी प्रमुख रुप से मौजूद थे । रानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल में नगर अध्यक्ष डॉक्टर निर्मला सिंह में तिरंगा फहराया। यहां पर भी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम की शुरुआत कंकरिया मार मटकी फोड़ी गीत पर प्रियांशी और प्रिया में नृत्य प्रस्तुत किया जिसको देख उपस्थित लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए अगली प्रस्तुति म्यूजिक बजेगा लाउड तो राधा नाचेगी गीत पर कक्षा सात की नेहा शुक्ला ने डांस प्रस्तुत किया कार्यक्रम के समापन अवसर पर काशी जहरीला में हैरतअंगेज कारनामे दिखाएं जिसे देख उपस्थित बच्चे वाह अभिभावक रोमांचित हो उठे कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शिव कुमार दीक्षित एवं प्राचार्य अरुण सिंह में धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी क्रम में शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में झंडारोहण विद्यालय की शिक्षिका प्रेमा दीक्षित ने किया। रामजानकी इन्टर कालेज मे प्रबन्धक कैप्टन सुधीर सूबेदार ने ध्वजारोहण किया नाना पेशवा हा से स्कूल सूबेदार नगर मे रितिका तिवारी,अरहम,अयान ने वन्देमातरम गीत प्रस्तुत किया प्रधानाचार्य नीरज सेन, प्रबन्धक हफीज खान  मौजूद थे। थाना बिठूर मे एस ओ तुलसीराम पाण्डे ने झण्डारोहण किया इसी प्रकार मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उस्मान अली ने एन एस आई गेट निकट ध्वजारोहण किया उन्होने नसीहत दी कि जातपात धर्म से उपर देश और राष्ट्रीय ध्वज है जिसका सम्मान हर नागरिक को करना चाहिए।

No comments: