Translate

Saturday, January 13, 2018

बेसिक शिक्षा केे कार्यो की समीक्षा बैठक हुई समपन्न

फिरोजाबाद ।। जनपद में समय से स्कूल न पहुचने वाले अध्यापकों के विरूद्व होगी कठोर कार्यवाही- जिलाधिकारी शिक्षा की गुणवत्ता बढाने एवं विद्यालयों मेें लम्बित निर्माण कार्याें को शीघ्र पूर्ण करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। जिलाधिकारी  नेहा शर्मा कि अध्यक्षता में कलैैक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा केे कार्यो की समीक्षा बैठक समपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बी0एस0ए0 डा0 सच्चिदानन्द यादव सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारीयों को निर्देश दियें कि स्कूलों की चेकिंग बढाये और समय से स्कूल न पहुचने वाले शिक्षकों के विरूद्व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि विद्यालय की चेकिंग के दौरान उसमें शिक्षा गुणवत्ता का स्तर, मूलभूत सुविधायें एवं मिड-डे मील की भी गुणवत्ता देखें।जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दियें कि विभिन्न विद्यालय में बनवायें जा रहें 353 शौचालयों का निर्माण अपनी सजग निगरानी में करायें। उन्होने बसई मोहम्मदपुर प्राथमिक विद्यालय के समतलीकरण के कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर वितरित करायें जाने के निर्देश दियें। उन्होने सेनेटरी नेपकीन के निस्तारण से लिये बनाये जा रहे इ-इन्सुलेटर के प्रयोग के लिये छात्राओं को जागरूक किये जाने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने कडे़ निर्देश दिये कि स्वेटर वितरण कार्य को पूरी तत्परता से पूर्ण करायें। उन्होने जूता एवं अन्य सामग्री के वितरण की भी समीक्षा की तथा छात्र-छात्राओें को देय लाभों को समय से उन्हे उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होने बताया कि बोर्ड परिक्षा पूरी तरह नकल विहीन करायी जायेगी और केन्द्रो पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं की कमर पूरी तरह तोडते हुये पूर्णतया नकल विहीन परीक्षा करायी जायेगी। उन्होने बताया कि केन्द्रो के निर्धारिण में भी पूरी सख्ती की गयी है और खराब छवि वाले विद्यालयों को केन्द्र नही बनाया गया है।बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0सच्चिदानन्द यादव सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: