मोहम्मदी लखीमपुर खीरी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मोहम्मदी द्वारा नगर को स्वच्छ रखने के लिए आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रयास संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपने घरों के आसपास गंदगी न करने कूड़ा दान का उपयोग करने खुले में शौच से मुक्ति हेतु शौचालय बनवाने एवं शासकीय अनुदान प्राप्त करने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में मोहम्मदी नगर को अच्छी रैंक दिलाने के लिए प्रेरित किया गया।नुक्कड़ नाटक का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा द्वारा किया गया। अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बताया यह नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम आप सभी के बीच जो कराया गया है।कृपया आप सभी स्वच्छ भारत मिशन में हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी विशेष ध्यान रख रहे हैं।आप सभी के सहयोग से हमारा नगर स्वच्छ हो सकता है।मुझे उम्मीद है।आप सब नगर को स्वच्छ रखने में हमारा सहयोग करेंगे।कार्यक्रम में रमाकांत द्विवेदी अनिल मिश्र पालिका लिपिक के एल कुशवाहा उदित सैनी प्रदीप कुशवाहा आदर्श श्रीवास्तव हंस राम नन्हे सक्सेना आशुतोष राहुल आनंद श्रीवास्तव एवं प्रयास संस्था के संस्थापक आनंद अभिनेत्री के साथ नगर के तमाम गणमान्य नागरिकों द्वारा भाग लिया गया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment